Bihar: स्कॉर्पियो-ट्रैक्टर के बीच हुई भीषण टक्कर, दर्दनाक सड़क हादसे में दर्जनों की मौत

शनिवार की सुबह बिहार में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Updated : 7 March 2020, 11:44 AM IST
google-preferred

मुजफ्फरपुरः बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सरमसपुर के पास शनिवार को भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में 12 लोग स्कॉर्पियो में सवार थे जबकि 1 ट्रैक्टर पर सवार मजदूर है। 

यह भी पढ़ें: होली में जाना है UP-बिहार...न हों परेशान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें और विमान

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर नरसंडा से आगे सरमसपुर हेल्थ केयर के सामने ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो की भीषण टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक बक्सर जिले में हर घर नल का जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम करते थे और होली का त्योहार मनाने के लिए घर लौट रहे थे।

यह भी पढ़ें: शादी के दिन दूल्हे को देखते ही निकल पड़ी दुल्हन की चीख, जानें क्या है मामला 

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस

मृतकों में रामबलन सहनी और ध्रुव नारायण सहनी पहचान हो गई है जबकि अन्य की पहचान की जा रही है। सभी मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी के सिमरी गाँव के रहने वाले बताये जाते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Published : 
  • 7 March 2020, 11:44 AM IST

Advertisement
Advertisement