Cold Wave in Auraiya: औरैया में शीतलहर का कहर, कोहरे ने बढ़ाई आफत वाहन चालक बेहाल

उत्तर प्रदेश के औरैया मे इस समय कोहरा अपना कहर बरपा रहा है जहां भीषण सर्दी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 January 2025, 4:03 PM IST
google-preferred

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया मे इस समय कोहरा अपना कहर बरपा रहा है जहां भीषण सर्दी भी देखने को मिल रही लोग इस सर्दी से बेहाल नजर आ रहे हैं। सुबह से ही आफत मचा रखी है लोग इस समय सर्दी से बेहाल दिखाई पड़ रहे जहां बचने के लिए सुबह से आग का सहारा ले रहे लेकिन सर्दी अपना कहर कम करने का नाम नहीं ले रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वही सुबह होते ही भीषण कोहरा दिखाई पड़ने लगा जहां उरई से मोरंग लेकर आ रहे डंफर चालक ने बताया कि बड़ी मुश्किल से गाड़ी ड्राइव करनी पड़ रही रास्ते में कोहरा एवं शीत लहर काफी है जिससे काफी परेशानी हो  रही है।

दिनेश कुमार वाहन चालक ने बताया कोहरा बहुत तेज है साथ में गलन काफी है और वाहन चलाने में दिक्कतेआ रही हैं। 

लेकिन अगर बात करें तो लोग अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए वाहन के इंतजार में आग का सहारा लेते नजर आ रहे जरूरी काम है जाना ही पड़ेगा क्या करें सर्दी एवं गलन के साथ साथ शीत लहर भी काफी तेज चल रही है।