Sonbhadra News: ठंड बनी काल! मासूम का शव लेकर लौटे मां-बाप, घर आते ही बेटी का हुआ ये हाल
मंगलवार सुबह गिधिया निवासी विकास कुशवाहा के तीन माह के नवजात बेटे अंशु कुमार को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। परिजन उसे लेकर कोन स्थित एक निजी अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। परिवार के सदस्य रोते-बिलखते अंशु के शव को लेकर घर पहुंचे ही थे कि विकास की चार वर्षीय बड़ी बेटी अनन्या कुमारी को भी उल्टी होने लगी।