Aligarh: सीएम योगी जनसभा करेंगे संबोधित, छात्रों को मिलेगी खुशी

यूपी के अलीगढ़ में आज सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 August 2024, 9:20 AM IST
google-preferred

अलीगढ़: जिले में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ खैर (Kher) स्थित गुरुकुल पब्लिक स्कूल (Gurukul Public School) में जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditynath) के भ्रमण को खैर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

अनूप प्रधान (Anup Pradhan) के हाथरस (Hathras) से सांसद चुने जाने के बाद खैर विधानसभा सीट खाली हो गई है। आज मुख्यमंत्री अपने दौरे में जिले को 700 करोड़ से अधिक की 304 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्र व छात्रों को टैबलेट्स बाटेंगे। योगी आदित्यनाथ ढाई घंटे तक खैर विधानसभा क्षेत्र में रहेंगे।

50 कंपनियां मेले में शामिल 
सीएम योगी आदित्यनाथ सबसे पहले रोजगार मेले (Rojgar Fair) का शुभारंभ कर 5000 युवाओं को रोजगार प्रमाण पत्र सौंपेंगे। इस रोजगार मेले में 50 कंपनियां शामिल होंगी।