Uttar Pradesh: सीएम योगी ने बजट को बताया ऐतिहासिक, नौजवानों और बेरोजगारों को लेकर कही ये बड़ी बात..
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को विधानसभा के तिलक हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को बजट पेश करने पर बधाई दी और बजट के लेकर बड़ी बात कही है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः मंगलवार को लखनऊ में यूपी का बजट पेश किया गया है। इस बजट को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होनें वित्तमंत्री सुरेश खन्ना को बजट पेश करने पर बधाई दी है।
यह भी पढ़ें |
CM योगी का फैसला: सरकारी खर्चों को कम करने के लिए उठाए बड़े कदम
सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की अब तक ये 5 लाख करोड़ रुपए का सबसे बड़ा बजट है। इससे रोजगार और निवेश बढ़ेगा। सीएम ने किसानों, नौजवानों और बेरोजगारों को अपनी सरकार की प्राथमिकता मे बताया। बजट में उत्तर प्रदेश के विकास को बढ़ाया जाए। उसे ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः यूपी की जेलों का हाल- जेल में मिले कई मोबाइल फोन
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: शिक्षा विभाग में तबादले को लेकर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के बीच मतभेद
साथ ही उन्होनें कहा की पहले बजट में हमने किसानों पर ध्यान दिया, दूसरा औद्योगिक विकास, तीसरा बजट महिला सशक्तीकरण पर काम किया है। जबकि आज चौथे बजट मे युवाओं के विकास के लिए और प्रदेश के असीम संभावना को देश विदेश तक पहुंचने वाला बजट है। उत्तर प्रदेश में हर एक शिक्षित बेरोजगार के लिए अपप्रिंटिस दी जाए गई। जिसमें उसको 2500 रुपये मिलेंगे।