सीएम योगी ने द‍िल्‍ली में अम‍ित शाह से की मुलाकात, सरकार बनने के बाद राजनीत‍िक गल‍ियारों में हलचल तेज

सीएम योगी ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 June 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

नई द‍िल्‍ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में अमित शाह, नितिन गडकरी समेत कई नेताओं से मुलाकात की और उन्हें केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी। अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

माना जा रहा है क‍ि मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के पहले हुई इस मुलाकात में यूपी के लोकसभा चुनाव पर‍िणाम को लेकर चर्चा हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के खाते में 37 सीटें गई। वहीं, बीजेपी को 33 सीटें म‍िली हैं।

इसके अलावा चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ी कांग्रेस को भी छह सीटें म‍िली हैं।

Published : 
  • 10 June 2024, 12:05 PM IST

Advertisement
Advertisement