Weather Alert: इन राज्यों में झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट, जानिए क्या है आपके शहर में मौसम का हाल
चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर भारत के मौसम पर अभी भी बरकरार है। कई राज्यों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः चक्रवाती तूफान ताउते का असर देश के कई राज्यों में बरकरार है। कई राज्यों में लगातार तेज बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई इलाकों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय है। जिसके चलते दिनभर दिल्ली-एनसीआर का मौसम इसी तरीके से बना रहेगा। ताउते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा है।
यह भी पढ़ें |
Weather Alert: मौसम विभाग की चेतावनी इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, कई जगहों पर रेड अलर्ट जारी
21/05/2021: 10:10 IST; Light to moderate intensity rain and winds with speed of 20-40 Km/h would occur over and adjoining areas of few places of South-East, Central Delhi & NCR ( Faridabad, Ballabhgarh, Ghaziabad, Indirapuram, Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida) Hodal,
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2021
मौसम विभाग के मुताबिक गरज के साथ 30-60 किमी/घंटा की गति के साथ तेज़ हवाएं और हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश दिल्ली और एनसीआर (बदुरगढ़, गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, लोनी देहात) के अधिकांश स्थानों पर होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
अचानक महराजगंज में बदला मौसम, तेज धूप देखते ही देखते बदली भारी बारिश और तूफ़ान में, लोग पड़े अचरज में
A LOW PRESSURE AREA IS VERY LIKELY TO FORM OVER EASTCENTRAL BOB AND ADJOINING NORTH ANDAMAN SEA AROUND 22ND MAY, 2021. IT IS VERY LIKELY TO INTENSIFY INTO A CYCLONIC STORM BY 24TH. IT IS VERY LIKELY TO MOVE NORTHWESTWARDS AND REACH NEAR ODISHA-WEST BENGAL COASTS BY 26 MAY MORNING
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 21, 2021
अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो रही है। इसी के साथ उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, केरल माहे तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारीश दर्ज की हई है। इसके अलावा 24 और 25 मई को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।