अरुणाचल में चीन से झड़प: पीएम मोदी कर रहे बैठक, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भी हुई अहम मीटिंग, जानिये ये बड़े अपडेट

अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई ताजा झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहम बैठक कर रहे हैं। इससे पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में विदेश मंत्री, CDS समेत कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 December 2022, 11:05 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई ताजा झड़प को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक कर रहे हैं। इस मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा हो रहा है। माना जा रहा है कि इस बैठक में चीन से झड़प को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाये जा रहे सवालों का जबाव देने और मामले पर उचित रणनीति बनाने पर चर्चा होनी है। 

पीएम मोदी की इस बैठक से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह अहम बैठक बुलाई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। 

माना जाता है कि इस बैठक में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प समेत इससे निपटने की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।
अरुणाचल में हुई इस झड़प के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12 बजे लोकसभा में बयान देंगे। इसके बाद राजनाथ सिंह इसी मामले को लेकर दोपहर 2 बजे राज्यसभा में बयान देंगे।

इस बीच चीन से झड़प के मामले पर कांग्रेस, राजद, TMC और AAP ने संसद के दोनों सदनों में चर्चा के लिए नोटिस दिया है।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक चीन के 300 सैनिक एक सोची समझी साजिश के तहत 9 दिसंबर को यांगत्से इलाके में भारतीय पोस्ट को हटाने पहुंचे थे। चीनी सैनिकों के पास कंटीली लाठी और डंडे भी थे। लेकिन भारतीय जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। इसके बाद दोनों सेनाओं के बीच झड़प हुई।

भारतीय जवानों को भारी पड़ता देख चीनी सैनिक पीछे हट गए। बताया जा रहा है कि चीनी सैनिकों ने पत्थरबाजी भी की। भिड़ंत में दोनों ओर के सैनिक जख्मी हुए हैं। भारत के 6 जवानों को इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है।

Published : 
  • 13 December 2022, 11:05 AM IST

Related News

No related posts found.