Bhind Hit and Run Case: सड़क हादसे से दहला शहर, डम्फर ने पति-पत्नी को रौंदा, सड़क पर बिखरे शरीर के टुकड़े

डीएन ब्यूरो

शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। भिंड में बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है। यहां 22 चक्का डंपर ने स्कूटी सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारा है। टक्कर मार कर स्कूटी सवार को एक किलोमीटर तक डम्फर घसीटा रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दर्दनाक सड़क हादसे से दहला शहर
दर्दनाक सड़क हादसे से दहला शहर


भिंड: शहर में एक बार फिर हिट एंड रन का मामला सामने आया है। भिंड में बड़ी हृदय विदारक घटना हुई है।

यहां 22 चक्का डंपर ने स्कूटी सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मारा है। टक्कर मार कर स्कूटी सवार को एक किलोमीटर तक डम्फर घसीटा रहा।

यह भी पढ़ें | Road accident in Gujarat: गुजरात में डंपर ट्रक के गिरने से 3 महिला मजदूरों और बच्चे की मौत हो गई

डम्फर की चपेट में आने से स्कूटी सवार के शरीर के अंग एक किलोमीटर तक बिखरे पड़े मिले। वहीं इस हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद डम्फर चालक गाड़ी लेकर तेजी से फरार हो गया। यह पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: डंपर की चपेट में आया साइकिल सवार, ऐसे हुआ हादसा

घायल महिला को जिला चिकित्सालय भिंड में भर्ती कराया गया है। मृतक भदावर कॉलोनी से अपने घर स्वतंत्र नगर के लिए आ रहे थे तभी यह घटना घटी है।

दरअसल भिंड जिले में ओवरलोड वाहन काफी स्पीड से चलते हैं। मगर पुलिस और प्रशासन का उनमें कोई भय नहीं है। ऐसी घटनाएं कई बार घट चुकी है मगर प्रशासन मौन है।










संबंधित समाचार