Christmas Day 2024: ऑफिस के Secret Santa के लिए 5 Gift Ideas, खुश हो जायेंगे आपके दोस्त

क्रिसमस डे (Christmas Day) के लिए गिफ्ट (Gift) सर्च कर रहे हैं तो हम आपका काम आसान करने आए है. हम आपको बताएंगे 5 बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़ (Gift Ideas). डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2024, 5:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिसंबर (December) आते ही क्रिसमेस (Christmas) की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। लोग अपने घर से लेकर ऑफिस में भी क्रिसमेस की तैयारी करना शुरू कर देते हैं। क्रिसमस के मौके पर लोग एक दूसरे को गिफ्ट्स (Gifts) भी देते हैं। साथ ही ऑफिसिस में सिक्रेट सैंटा (Secret Santa) भी ऑर्गेनाइज किया जाता है, जिसमें सभी एम्पलॉइज़ एक दूसरे के लिए गिफ्ट लेकर आते हैं।

वहीं गिफ्ट रिसीव करने वाले को यह नहीं पता चलता कि उसको किसने गिफ्ट दिया है। इसे ही सिक्रेट सैंटा (Secret Santa) कहा जाता है।

ऐसे में अगर आपके ऑफिस (Office) में सिक्रेट सैंटा (Secret Santa) ऑर्गेनाइज़ किया जाता है और आपको भी अपने कोवर्कर के लिए गिफ्ट लेना है तो आज हम आपका काम आसान कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स आइडियाज़ (Gift Ideas) के बारे में...

इंडोर प्लांट (Indoor Plant)

क्रिसमस डे के लिए आप अपने ऑफिस कोवर्कर को गिफ्ट में इंडोर प्लांट दे सकते हैं। आप मनी प्लांट, बैंबू प्लांट, स्नेक प्लांट, जेड प्लांट या फिर एरेका पाम प्लांट गिफ्ट देने के बारे में सोच सकते हैं। ये प्लांट्स घर के अंदर सर्वाइव कर सकते हैं और इन्हें ज्यादा केयर की भी जरूरत नहीं होती है।

पर्सनलाइज़्ड मग (Personalised Mug)

गिफ्ट देने के लिए आप पर्सनलाइज़्ड मग भी बनवा सकते हैं। आपको मार्केट में ऐसी शॉप्स मिल जाएंगी जहां से आप मग्स बनवा सकते हैं। मग पर आप जिसको गिफ्ट देना चाहते हैं उनकी फोटो बनवा सकते हैं साथ ही इसपर आप कोई मेसेज भी लिखवा सकते हैं। यह फेसिलिटी आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी। आप चाहें तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

क्रिसमेस की तैयारियां शुरू

कस्टमाइज़्ड टीशर्ट (Customised T-Shirt)  

इस बार आप सिक्रेट सैंटा के लिए कस्टमाइज़्ड टीशर्ट भी ऑर्डर कर सकते हैं। कस्टमाइज़्ड टीशर्ट में आप चाहें तो उनकी पसंद का कोई कैरेक्टर या फिर कोई कोट (Quote) लिखवा सकते हैं। कस्टमाइज़्ड टीशर्ट भी आजकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह मिल जाती हैं।

कस्टमाइज़्ड सॉक्स (Customised Socks)  

क्रिसमस के दिन बच्चे अपनी सॉक्स तकीए के नीचे रखकर सोते हैं और सोचते हैं कि इसमें सैंटा क्लॉस गिफ्ट रखकर जाएगा। तब उनके माता-पिता उसमें बच्चों के लिए गिफ्ट रख देते हैं। ऐसे में आप अपने कोवर्कर का सैंटा बन सकते हैं और उन्हें कस्टमाइज़्ड सॉक्स गिफ्ट में दे सकते हैं। 

सेंटिड कैंडल्स (Scented Candles) 

क्रिसमस के दिन कैंडल्स जलाने का रिवाज़ है। ऐसे में आप सेंटिड कैंडल्स गिफ्ट में दे सकते हैं। सेंटिंड कैंडल्स अलग-अलग फ्रेगरेंस की मार्केट में आसानी से मिल जाती है। ये खुशबूदार होती है जो मूड को अपलिफ्ट करने का काम करती हैं।