चिराग पासवान ने लोक जन शक्ति पार्टी के स्थापना दिवस पर बिहार में आयोजित किये कार्येकर्म

पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार में अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2023, 9:30 AM IST
google-preferred

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान द्वारा स्थापित लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को बिहार में अलग-अलग समारोह आयोजित किए गए ।

राम विलास पासवान के छोटे भाई पशुपति कुमार पारस द्वारा पार्टी में विभाजन किए जाने से पहले तक उनके बेटे (रामविलास पासवान के बेटे) चिराग द्वारा उसका नेतृत्व किया गया था।

चिराग ने जहां राज्य की राजधानी पटना स्थित विशाल बापू सभागार सभागार में समारोह का आयोजन किया वहीं उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पारस ने अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर में एक कार्यक्रम आयोजित किया । हाजीपुर का प्रतिनिधित्व दिवंगत पासवान अपने जीवनकाल में करते रहे थे।

चिराग के कार्यक्रम में पार्टी के एक सांसद में पहुंचने पर उन्हें बल मिला। पार्टी में जब विभाजन हुआ था और पारस के साथ लोजपा के शेष सभी सांसद चले गये थे तब चिराग अलग-थलग पड़ गए थे।

लोजपा की स्थापना 2000 में हुई थी जब पासवान ने जनता दल (यूनाइटेड) से नाता तोड़ लिया था ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 2021 में लोजपा में विभाजन की परिणति चुनाव आयोग द्वारा पार्टी के प्रतीक चिन्ह को जब्त करने के रूप में हुई जिसने चिराग और पारस के नेतृत्व वाले गुटों को अलग पार्टियों के रूप में मान्यता दे दी थी।