बलरामपुर पुलिस को मिला साइबर क्राइम थाना, सीएम योगी ने किया वर्चुअल लोकार्पण

डीएन ब्यूरो

बलरामपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नवनिर्मित साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन कर लोकार्पण किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुधवार को उत्तर प्रदेश पुलिस सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बलरामपुर में नवनिर्मित साइबर थाने का वर्चुअल उद्घाटन कर लोकार्पण किया।
 
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में जिले के जनप्रतिनिधियों एवम पुलिस अधिकारियों ने हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना तथा बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम ने फीता काट कर थाने का शुभारंभ किया।

यह भी पढें: बलरामपुर में वन्य जीव अभ्यारण और इको टूरिज्म हब बनाने की कवायद, जानिये पूरा अपडेट 

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया की साइबर अपराध की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम थाना लोगों की मदद करने में काफी उपयोगी साबित होगा।

साइबर क्राइम थाने के शुरू होने से साइबर क्राइम के शिकार हुए लोगों को अब भटकना नहीं पड़ेगा और तुरंत उन्हें जिले में मदद मिलेगी।










संबंधित समाचार