मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिनों के गोरखपुर दौरे पर, पूरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर कुछ देर पहले पहुंचे हैं। जनता कर्फ्यू के दौरान वह यहीं रहेंगे। पूरी खबर..

Updated : 21 March 2020, 4:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुख्‍‍‍‍‍यमंत्री इस बार कोरोना की वजह से सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूर रहेंगे। मंदिर परिसर स्थित अपने आवास से जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए आवश्यंक दिशानिर्देश जरूर देंगे। इसके पहले कोरोना के खतरे को देखते हुए गोरखनाथ मंदिर में दर्शन 21 मार्च से 31 मार्च तक रोक दिया गया है। मंदिर परिसर स्थित मुख्यंमंत्री कैंप कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की रोकथाम में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। 22 मार्च को आयोजित जनता कर्फ्यू में जन भागीदारी कराई जाएगी। लोग सुबह सात से रात नौ बजे तक अपने घरों पर ही रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली

शाम पांच बजे अपने दरवाजे या बालकनी में खड़े होकर थाली, ताली या घंटी बजाकर दिन रात सेवा में जुटे, खुद की परवाह न करते हुए कोरोना से दूसरों की जिंदगी बचाने निकले कर्मयोगियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करेंगे।