Bareilly News: शराब के नशे में पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मुख्य आरक्षी निलंबित

डीएन ब्यूरो

यूपी के बरेली में मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बरेली: जिले में मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार ने दो अक्तूबर को थाने से रवानगी के बाद जिला जेल में भी अभी तक आमद नहीं कराई है। लगातार गैरहाजिर होने पर एसएसपी अनुराग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक नवाबगंज में तैनाती के दौरान मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार की ड्यूटी जिला जेल में लगायी गयी थी। दो अक्तूबर को रवानगी दर्ज कराने के बाद ड्यूटी पर नहीं पहुंचा। लगातार अनुपस्थित रहने पर सुधीर ने अधिकारियों को इस संबंध में कोई जानकारी भी नहीं दी। तत्पशचात इसकी रिपोर्ट जेल प्रशासन ने एसएसपी को भेजी। 

एसएसपी अनुराग आर्य ने इस मामले में विभागीय जांच कराई। विभागीय जांच में पता चला कि शराब की लत में सुधीर पुलिस की छवि भी धूमिल कर रहा है। इसके मद्देनजर लापरवाही बरतने पर मुख्य आरक्षी सुधीर कुमार को निलंबित कर दिया गया है। 










संबंधित समाचार