Chhattisgarh: सूरजपुर में हाथियों के हमले में दो बच्चों की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में रविवार को हाथियों के हमले की दर्दनाक घटना सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 5:11 PM IST
google-preferred

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) के प्रेमनगर इलाके से एक दुखद घटना सामने आई है। शनिवार रात जंगली हाथियों (Elephants) ने दो मासूम बच्चों (Innocent Children) पटक -पटक कर मौत (Dead) के घाट उतार दिया। घटना से परिवार में मातम छा रखा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला परिवार सो रहा था। अचानक हुए हमले से माता-पिता ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो बच्चों को नहीं बचा सके। 

वन मंडल के प्रेमनगर स्थित ग्राम पंचायत महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है। पंडो परिवार जंगल में झोपड़ी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहा था। 

देर रात किया हाथियों के झुंड ने किया हमला

जानकारी के अनुसार रात करीब 1 बजे बिखो पंड़ो अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान  11 हाथियों का दल उनकी झोपड़ी के समीप पहुंचा। बिखू पंडो अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों  को भागने में सफल रहा । लेकिन नीदं में होने के कारण दो बच्चे झोपड़ी में छूट रह गए। 

जब हाथियों ने झोपड़ी को तोड़ना शुरू किया तब उनकी नींद खुली। तब तक बहुत देर हो चुकी थी। हाथी झोपड़ी को तहस-नहस भीतर प्रवेश कर गए। और दोनों बच्चों को रोंद कर मार डाला।

तहस-नहस झोपड़ी में मिली मासूम की लाशें

सुबह जब ग्रामीणों ने घटनास्थल का मुआयना किया तो झोपड़ी पूरी तरह से ध्वस्त मिली और पास में बच्चों के शव मिले। 

घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि हाथी इस इलाके के आस-पास काफी समय से घूमते हुए पाए गए थे, लेकिन वन विभाग के लोगो ने पंडो जनजाती के परिवार को इसके बारे में आगाह नहीं किया था। इस मामले पर आगे जांच की जाएगी और लोगों को इस तरह की घटनाओं से सुरक्षित रखने के लिए आगाह करने की भी तैयारियां की जा रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/