छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर

डीएन ब्यूरो

दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले में आज सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खात्मे का अभियान अभी भी जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नक्सलियों के खात्मे का अभियान अभी भी जारी।
नक्सलियों के खात्मे का अभियान अभी भी जारी।


छत्तीसगढ़:( Chhattisgarh ) दंतेवाड़ा (Dantewada) व बीजापुर (Bijapur) जिले में आज सुरक्षाबलों (Security Forces) और नक्सलियों (Naxals) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई है। मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खात्मे का अभियान अभी भी जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मिलने पर सर्चिंग अभियान पर संयुक्त पुलिस पार्टी गई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बल की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Chhattisgarh Encounter: दंतेवाड़ा और नारायणपुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर

65 नक्सलियों के छिपे होने की आशंका

अधिकारियों ने बताया कि 5 से 7 किमी के जंगली इलाके में 65 नक्सलियों के छिपे होने की आशंका थी। सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की पुलिस ने अन्य सुरक्षाबलों के साथ मिलकर ऑपरेशन चलाया। रात में जवान मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

अधिकारियों के मुताबिक, अभी मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद पुलिस पार्टी से पूरी सूचना मिलेगी। बड़ी संख्या में नक्सली घायल हुए हैं, जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। शुरुवाती जानकारी के अनुसार 9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर हैं। 










संबंधित समाचार