Chhattisgarh: सुरक्षाबलों ने तड़ातड़ बरसाईं गोलियां, कई नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़


बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर से मुठभेड़ की घटना सामने आई है। इस मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर हो गए। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जिसमें उन्हें शनिवार को बड़ी सफलता हासिल हुई।  

यह भी पढ़ें | Naxal Encounter: नारायणपुर में सुरक्षाबलों का नक्सलियों पर बड़ा एक्शन, तीन नक्सली ढे़र

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह मुठभेड़ गंगालूर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत आने वाले जंगल में हुई है। बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी है। यह मुठभेड़ डीआरजी और एसटीएफ जवानों के साथ चल रही थी। मारे गए नक्सलियों से सुरक्षा बलों ने कई हथियार भी जब्त किए हैं।

यह भी पढ़ें | Naxalite Encounter: मुठभेड़ में दो महिला समेत तीन नक्सली ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब 8.30 बजे गंगालूर थाना क्षेत्र के जंगल में हुई, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।










संबंधित समाचार