छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव परिणाम: कांग्रेस की सरकार बनना हुआ लगभग तय
छत्तीसगढ़ में वोटो गिनती चल रही है और शुरुआती रुझान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 54 भाजपा 24 साटों पर वहीं अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है। सबसे सटीक और सबसे पहले डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें ..
नई दिल्ली: 15 सालों से सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए बड़ा झटका। शुरूआती रुझानों में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस 54 भाजपा 24 साटों पर वहीं अन्य 8 सीटों पर आगे चल रही है।
#छत्तीसगढ़ LIVE:
कांग्रेस: 54
बीजेपी: 24
अन्य:08
कुल: 86/90#DynamiteElectionResultsयह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत
— डाइनामाइट न्यूज़ (@DNHindi) December 11, 2018
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे। यहां 12 और 20 नवंबर को छत्तीसगढ़ के लिए वोट डाले गए थे। पहले चरण में 76.39 फीसदी मतदाताओं ने और दूसरे चरण में 76.34 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला। छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों के लिए कुल 76.35 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ।