

देहरादून से श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने अहम जानकारी शेयर की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने आगामी चारधाम यात्रा-2025 के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए तैयारियों का व्यापक खाका तैयार कर लिया है। इसी क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज श्री राजीव स्वरूप एवं पुलिस महानिरीक्षक नारायण सिंह नपलच्याल ने पुलिस की रणनीति और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी शेयर की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आईजी गढ़वाल रेंज श्री राजीव स्वरूप को चारधाम यात्रा-2025 के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे यात्रा मार्गों, प्रमुख विश्राम स्थलों पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन की निगरानी करेंगे। गढ़वाल रेंज कार्यालय में विशेष "चारधाम यात्रा नियंत्रण कक्ष" स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कमान एसपी ट्रैफिक देहरादून श्री लोकजीत सिंह संभालेंगे।
कंट्रोल रूम में विशेष डेस्क स्थापित
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय रहेगा और इसमें 01 पुलिस उपाधीक्षक, 02 निरीक्षक, 04 उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल तैनात रहेंगे। पंजीकरण, यात्री आवागमन, यातायात प्रवाह, पार्किंग, ड्यूटी प्रबंधन, सुरक्षा, फर्जी पंजीकरणों की निगरानी और आपदा प्रबंधन के लिए कंट्रोल रूम में विशेष डेस्क स्थापित किए जा रहे हैं। यह कंट्रोल रूम अगले पांच दिनों में पूरी तरह कार्यात्मक हो जाएगा और वरिष्ठ अधिकारियों को यात्रा की दैनिक रिपोर्ट देगा।
"चारधाम सेल" का किया जाएगा गठन
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय स्तर पर डीआईजी अपराध एवं कानून व्यवस्था श्री धीरेंद्र गुंज्याल के नेतृत्व में एक "चारधाम सेल" का गठन किया जाएगा, जो यात्रा से संबंधित सभी सूचनाओं और समन्वय का काम करेगा। इस बार यात्रा मार्ग को 15 सुपर जोन, 41 जोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें 2 कांस्टेबल चौबीसों घंटे तैनात रहेंगे। चारों धामों-यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में 09 अपर पुलिस अधीक्षक रूट प्रभारी होंगे, जबकि 1-1 पुलिस उपाधीक्षक धाम प्रभारी के रूप में तैनात रहेंगे।
चारधाम यात्रा-2025 के सफल संचालन के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा 24 पुलिस उपाधीक्षक, 66 निरीक्षक, 366 उपनिरीक्षक, 615 हेड कांस्टेबल, 1222 कांस्टेबल, 208 महिला कांस्टेबल, 926 होमगार्ड, 1049 पीआरडी जवान, 09 पीएसी कंपनियां और 26 एसडीआरएफ सब-टीमें तैनात की जाएंगी। उत्तराखंड पुलिस का उद्देश्य इस वर्ष की चारधाम यात्रा को न केवल सुरक्षित और व्यवस्थित बनाना है, बल्कि इसे श्रद्धालुओं के लिए एक सुखद और यादगार अनुभव में बदलना भी है।