UP News: अंबेडकर की प्रतीमा रखने पर बवाल, पथराव में महिला समेत कई पुलिसकर्मी घायल

जधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने पर बवाल। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2025, 7:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में सरकारी जमीन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर बवाल मचा गया। इस मामले पर  शनिवार को शिकायत की गई। इसे हटाए जाने का लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज के मुताबिक, सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। 

घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के मवई खत्री गांव की है। बताया गया कि तीन दिन पहले गांव में गुपचुप तरीके से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी गई थी।