

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी में कुल 18 ही सदस्य होते हैं. ये 18वें सदस्य के लिए ही चुनाव होना है, यानि जैसे ही यह चुनाव हो जाएगा, वैसे ही स्टैंडिंग कमेटी का गठन पूरा हो जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) आज होने वाले दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) की स्टैंडिंग कमिटी (Standing Committee) के 18वें सदस्य के चुनाव (Election) में हिस्सा नहीं लेगी। आप नेता मनीष सिसोदियों (Manish Sisiodia) इसका ऐलान किया है, मनीष सिसोदिया का कहना है कि मेयर ने 5 अक्टूबर तक के लिए सदन स्थगित किया है, ऐसे में आज कुछ नहीं है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार MCD मेयर शैली ओबेराय (Mayor Shelly Oberoi) ने बताया, 'मैंने MCD कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है कि आज होने वाला चुनाव असंवैधानिक और अवैध है।'
Delhi MCD चुनाव पर घमासान
➡️दिल्ली एमसीडी स्थाई समिति चुनाव
➡️सदन में जबरदस्त हंगामा
➡️आप ने चुनाव में हिस्सा म लेने किया एलान
➡️1 बजे तक चुनाव कराने का निर्देश #Delhi #MCD #Election #AAP #BJP pic.twitter.com/w7pfDogZE0— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 27, 2024
देर रात एलजी चुनाव कराने का दिया था निर्देश
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बृहस्पतिवार को देर रात एक आदेश में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त से कहा कि निगम की स्थायी समिति की एक रिक्त सीट पर चुनाव शुक्रवार को कराया जाए। इसके बाद से बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इससे पहले इस पूरे मामले में दिनभर नाटकीय घटनाक्रम रहा जिसमें महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल ने महापौर का फैसला पलट दिया था। निगम आयुक्त अश्विनी कुमार ने देर रात जारी एक आदेश में कहा कि उपराज्यपाल ने स्थायी समिति के एक सदस्य का चुनाव शुक्रवार को दोपहर एक बजे कराने का निर्देश दिया है।
स्थायी समिति की छठी सीट के लिए चुनाव
एमसीडी की स्थायी समिति की छठी सीट के लिए चुनाव बृहस्पतिवार को पूरे दिन उठापटक की स्थिति के बाद स्थगित कर दिया गया। महापौर शैली ओबेरॉय ने पांच अक्टूबर तक के लिए चुनाव स्थगित कर दिया था, जबकि बाद में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने महापौर का फैसला पलट दिया था. चुनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव का हिस्सा नहीं होगी।
पार्षदों की तलाशी को लेकर हुए व्यवधान के बाद एमसीडी स्थायी समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया और सदन की बैठक पांच अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई। अंतिम क्षण में हस्तक्षेप करते हुए सक्सेना ने देर रात स्थायी समिति की अंतिम रिक्त सीट के चुनाव स्थगित करने के फैसले को पलट दिया और एमसीडी आयुक्त अश्विनी कुमार को रात 10 बजे तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था।
रात को नहीं हुआ चुनाव
सक्सेना ने निर्देश दिया कि अगर महापौर चुनाव कराने से इनकार करती हैं तो उप महापौर को चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाया जाए और अगर उप महापौर भी चुनाव कराने से इंकार कर दें तो सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य चुनाव कराएंगे। आदेश के बाद एमसीडी आयुक्त ने स्थायी समिति के छठे सदस्य के लिए चुनाव कराने का आदेश जारी किया। हालांकि, देर रात तक चुनाव को लेकर अनिश्चितता बनी रही और आखिरी समय में एमसीडी अधिकारियों ने फिर चुनाव स्थगित करने की घोषणा कर दी।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/