Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बवाल, आपस में भिड़े विधायक, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल मच गया। नेताओं में हाथापाई तक हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बवाल


जम्मू:  बुधवार को विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में एक शर्मनाक घटना ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दी। यहां विधायक आपस में भिड़ पड़े। डोडा विधानसभा सीट से APP के  विधायक मेहराज मलिक और भाजपा के विधायकों के बीच विधानसभा परिसर में गरमागरम बहस हुई और नौबत हाथापाई तक आ गई।

क्या है मामला

दरअसल मेहराज मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को गद्दार कहा और पीडीपी व भाजपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया। मलिक के बयान से पीडीपी कार्यकर्ता व नेता भड़क गए और विधानसभा परिसर में गरमागरम बहस हुई।

यह भी पढ़ें | BJP नेता का पिस्टल से सिर फोड़ने से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

धक्का-मुक्की और झड़प में मलिक कांच की मेज पर गिर पड़े। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला।

गिरफ्तारी की भी मांग

जानकारी के मुताबिक, मीडिया से बात करते हुए मलिक ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें विधानसभा में घुसने से रोकने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें | 'एक पार्टी..एक पद' के सिद्धांत वाली पार्टी भाजपा को कब मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष...

उन्होंने कहा, पुलिस पीडीपी की तरह व्यवहार कर रही है और मुझे बोलने से रोका जा रहा है। इसके बाद उन्होंने एसपी सिक्योरिटी से पीडीपी कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की भी मांग की।










संबंधित समाचार