Gorakhpur Weather Update: बसंत पंचमी से मौसम में बदलाव के आसार, बढ़ सकता है अधिकतम तापमान
बसंत पंचमी के बाद से गोरखपुर में मौसम के बदलाव के आसार नजर आ रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी का अंदाजा लगाया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोरखपुरः बसंत पंचमी अर्थात मंगलवार से आसमान पूरी तरह साफ रहने के आसार हैं। दिन के अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पुलिसकर्मी के भेष में चश्मा व्यापारी के मुनीम को लूटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब जा सकता है। मौसम विभाग के विशेषज्ञ का ये अनुमान है कि मंगलवार से आसमान साफ रहेगा। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है। हालांकी करीब सप्ताह भर से लगातार दिन में हो रही चटख धूप के चलते लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके चलते लोगों ने गर्मी महसूस की।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर: पिता ने शादी के कार्ड में बेटी के लिए उपहार मांगने की बजाए मोदी के लिए मांगा वोट
बता दें कि इस समय उत्तर भारत में एक बार फिर से मौसम ने अपना मिजाज बदला है। सोमवार की सुबह एक बार फिर से कई जगहों पर कोहरा देखने को मिला है। हालांकि अब बसंत पंचमी के बाद मौसम में गर्मी महसूस की जा सकती है।