Weather Update: मौसम ने बदली करवट, बारिश-बर्फबारी से लौटी ठंड, इन इलाकों में बारिश के आसार

देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण एक बार फिर से ठंड लौट आई है। देश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 February 2021, 9:34 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः एक ओर लोगों ने अपने ठंड के कपड़ों को समेट कर रखना शुरु कर दिया है वहीं दूसरी ओर एक बार फिर से जाती हुई ठंड लौट कर आ रही है।

अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड, असम समेत देश के अन्य हिस्सों में रविवार को बारिश होने का अनुमान जताया है। कश्मीर में शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं। जम्मू-कश्मीर के अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी कुछ जगहों पर बर्फबारी हुई।

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयन पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो सकती है। वहीं, असम, मेघालय और उत्तराखंड में भी बारिश की संभावना है। दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो मौसम के औसत तापमान से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया है। 

मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ इलाकों में अगले तीन दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। पहाड़ में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि व हल्की बर्फबारी हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के आसार हैं। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, केरल और माहे में कहीं-कहीं आंधी- तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है।