

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। अखिलेश ने मिर्जापुर में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की एक और लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें पार्टी ने एक प्रत्याशी की घोषणा की है, जबकि एक सीट पर प्रत्याशी को बदल दिया है। सपा ने रॉबर्ट्सगंज से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है, जबकि मिर्जापुर से प्रत्याशी बदलकर अब रमेश बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले सपा ने मिर्जापुर सीट से राजेंद्र बिंद को टिकट दिया था, लेकिन जब भदोही से बीजेपी सांसद रमेश बिंद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की तो अखिलेश ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें मिर्जापुर से उतार दिया है। अब रमेश बिंद का मुकाबला एनडीए की सहयोगी अपना दल की अनुप्रिया पटेल से होगा। इसके अलावा सपा ने सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज सीट से छोटेलाल खरवार को टिकट दिया है।
कब होगी इन सीटों पर वोटिंग?
मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर आखिरी चरण यानी एक जून को वोटिंग होगी। इनके अलावा महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी सीट पर भी आखिरी चरण में वोटिंग होगी।