चंदौली: बिजली विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप, 35 कनेक्शन काटे

यूपी के चंदौली में मुख्य अभियंता वाराणसी द्वितीय के निर्देश पर ब‍िजली व‍िभाग ने सघन तलाशी ली।11 केवी टाउन-वन 11 केवी टाउन-दो फीडर पर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर 35 बड़े बकाएदारों का विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 4:50 PM IST
google-preferred

चंदौली: (Chandauli) मुख्य अभियंता वाराणसी द्वितीय के निर्देश पर मंगलवार को विद्युत विभाग (Electricity Department) की ओर से सघन जांच अभियान (Campaign) चलाया गया। इसमें 11 केवी टाउन-वन, 11 केवी टाउन-दो फीडर पर अधिकारियों की टीम ने छापेमारी कर 35 बड़े बकाएदारों (Defaulters) का विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की।

विभाग की कार्रवाई से उपभोक्ताओं (Consumers) में खलबली मची रही। अभियान में चार लाख 35 हजार रुपये राजस्व की वसूली की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच टीम ने संजय नगर, विछियां कला, सकलडीहा रोड़, नेहरू नगर व गंगा रोड़ में जांच अभियान चलाया। लगभग 218 कनेक्शन को चेक किया गया। तीन उपभोक्ता की ओर से अपने मीटर के अलावा अलग से केबिल डालकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था। इनके खिलाफ धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया।

35 बड़े बकाएदारों की काटी गई लाइन

35 बड़े बकाएदारों की लाइन काटी गई। 15 उपभोक्ताओं का विधा परिवर्तन किया गया, 25 उपभोक्ताओं का भार बढ़ाया गया साथ ही साथ चार उपभोक्ताओं का मीटर बदला गया। जांच के दौरान अवर अभियंता सुनिल कुमार, प्रदीप कुमार, अमित शेखर, राज कुमार, संजीव कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।