चंदौली: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी

यूपी के चंदौली में रविवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव मिला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2024, 4:15 PM IST
google-preferred

चंदौली: जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के भोड़सर में  एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में सनसनी फैल गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भोड़सर निवासी मुन्ना चौहान का पुत्र ओम चौहान (23) दो बहनों में इकलौता भाई था। मृतक ओम चौहान मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाता था। 

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। संजय कुमार चौहान ने बताया कि किसी ने हत्या कर युवक को फंदे से लटकाया है।

चकिया क्षेत्राधिकारी ने घटना को लेकर बताया कि परिजनों की  तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Published :