चामलिंग ने महिला की ओर से दर्ज कराये गये मामले में बयान दर्ज कराया

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने बुधवार को एक महिला द्वारा दर्ज कराये गये उस मामले में अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उनपर उसकी नाबालिग बेटी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 July 2023, 9:00 AM IST
google-preferred

गंगटोक: सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने बुधवार को एक महिला द्वारा दर्ज कराये गये उस मामले में अपना बयान दर्ज कराया जिसमें उनपर उसकी नाबालिग बेटी को बदनाम करने का आरोप लगाया गया है।

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष चामलिंग ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग के राजनीतिक सचिव जैकब खालिंग पर निशाना साधते हुए कथित तौर पर 15 वर्षीय लड़की को ‘कैबरे डांसर’ बताया था।

किशोरी ने यहां एक समारोह में बैले नृत्य प्रस्तुत किया था, जिसमें अन्य लोगों के अलावा खालिंग भी शामिल हुए थे।

चामलिंग की टिप्पणी सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद महिला ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने कहा कि चामलिंग ने सदर पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया, जिसने उन्हें समन जारी किया था।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने पुलिस थाने में लगभग तीन घंटे बिताए, जहां जांच अधिकारी ने उनसे मामले से संबंधित सवाल पूछे।

पूर्व मुख्यमंत्री से उनकी प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो सका है।

 

Published : 

No related posts found.