चैत्र नवरात्र की चारों ओर मची धूम, पहले दिन महराजगंज माता दुर्गा के मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
चैत्र नवरात्र के पहले दिन महराजगंज के श्री दुर्गा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: चैत्र नवरात्र के पहले दिन महराजगंज नगर के माता दुर्गा के मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ लगी है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो चुके है।
नवरात्र के पहले दिन नगर के माता दुर्गा के मंदिर में देवी के दर्शन के लिये सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। यहां पूरा माहौल भक्तिमय है। चारों तरफ फूलों से सजी दुकानों के साथ मंदिर में माँ के भक्तों का लंबी कतारें देखने को मिल रही है।
नगर में स्थित सुप्रसिद्ध माता दुर्गा के मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है। मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।
दुर्गा मन्दिर में भक्ति गीतों व माता के भजन से समूचा नगर मानों दुर्गा मां की भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है।
शहर के कालेज रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध श्री दुर्गा मंदिर परिसर में फूल पत्तियों व हवन-पूजन की दुकानें सजी हुई है।
मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम प्रशासन किये गए हैं। मंदिर में शंख और घंटों मानो समूचा नगर गूंज रहा हैं। मंदिर प्रांगड़ में ही मौजूद महाकाल भैरव का मंदिर भी मौजूद हैं। उनके भी दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लग रही है।