Flood: असम में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर बड़ा अपडेट, केंद्रीय टीम ने शुरू किया ये काम

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय टीम ने असम सरकार से कहा है कि वह बाढ़ से अवसंरचना को हुए नुकसान का वास्तविक समय में जियो टैग तस्वीरें जमा कराए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट:

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुवाहाटी, 29 जुलाई (भाषा) केंद्रीय टीम ने असम सरकार से कहा है कि वह बाढ़ से अवसंरचना को हुए नुकसान का वास्तविक समय में जियो टैग तस्वीरें जमा कराए।

एक आधिकारिक बयान में कहा कि टीम ने सुझाव दिया है कि केंद्रीय सहायता के लिए अंतिम ज्ञापन में वह बाढ़ से मकानों और फसलों को हुए नुकसान की सूची भी मुहैया कराए।

यह सुझाव बाढ़ का आकलन करने आई सात सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी टीम ने इस नुकसान का जमीनी मुआयना करने के लिए विभिन्न जिलों का दौरा करने के अंत में शुक्रवार को राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में दिया।

विज्ञप्ति के मुताबिक गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सी जी रजनी कांतन की अध्यक्षता में आई टीम को दो भागों में बांटा गया और दोनों समूहों ने बृहस्पतिवार से शुरू तीन दिवसीय दौरे के दौरान विभिन्न स्थानों का जायजा लिया।

टीम ने लखीमपुर, धेमाजी, बिश्वनाथ, बक्सा, बारपेटा, चिरांग, बजाली और नलबारी जिलों का दौरा किया। केंद्रीय टीम ने जिलों के दौरे के दौरान जीविकोपार्जन एवं संपत्ति के नुकसान पर चर्चा की।

विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य सरकार ने बाढ़ से जुड़े ज्ञापन को सौंपने के बाद बाढ़ से हुए क्षतिग्रस्त अवसंरचना को पुन: स्थापित करने और मरम्मत करने के लिए तुरंत कोष जारी करने पर विचार करने का अनुरोध किया।

कांतन ने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि टीम यथाशीघ्र अपनी सिफारिशों के साथ रिपोर्ट सौंपेगी।

नवीनतम बाढ़ बुलेटिन के मुताबिक इस साल असम में आई बाढ़ में अबतक नौ लोगों की मौत हुई है और दो जिलों के करीब नौ हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

भाषा धीरज माधव

माधव










संबंधित समाचार