बीजेपी प्रत्याशी की जीत पर मना जश्न, मिठाईयां खिलाकर व पटाखे फोड़कर किया खुशियों का इजहार

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में मतगणना के दिन सुबह से ही बीजेपी और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थकों में रिजल्ट को लेकर जिज्ञासा थी। काफी उतार चढ़ाव के बाद शाम को बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में फैसला आने के बाद समर्थकों ने जमकर खुशियां मनाईं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

मना जश्न
मना जश्न


महराजगंजः  मतगणना के दिन सुबह आंधी बारिश के बीच मतगणना शुरू हुई। इसको लेकर समर्थकों ने तमाम तरह की अटकलें लगानी प्रारंभ कर दी थी। बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच दिन भर उतार चढ़ाव के रिजल्ट सामने आने पर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म दिखाई दिया।

शाम को जब जिलाधिकारी अनुनय झा ने रिजल्ट की घोषणा बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में की तो भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों में खुशियों की लहर दौड़ गई। इस दौरान समर्थकों ने अलग अलग व अनोखे तरीके से अपनी खुशियां व्यक्त कीं।

यह भी पढ़ें | नीरज शेखर को बलिया से बीजेपी का प्रत्याशी बनाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

कहीं आतिशबाजी तो कहीं जनता को मिठाईयां बांटकर प्रसन्नता जताई गई। जिले के अलावा नगर पंचायत घुघली में मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े। उन्होंने डाइनामाइट न्यूज से बात में खुशी के प्रमुख कारण भी बताए।

महामंत्री हेमंत गुप्ता, मनोज जायसवाल, गोकुल कुशवाहा, रामआशीष, कन्हैया जायसवाल, जयराम कुशवाहा, अरविंद सिंह, गोरख साहनी, मानसिंह गुप्ता, नरसिंह यादव, मृत्युंजय सिंह, भोला गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Bansuri Swaraj Exclusive Interview: भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज का डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE इंटरव्यू, स्वराज ने किया ये बड़ा दावा

इसी क्रम में पुरैना में प्रमुख प्रतिनिधि पवन जायसवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां व्यक्त की। मीडिया से बात करते हुए सुनील वर्मा ने कहा कि भले ही कम वोटों के अंतर से जीत मिली हो लेकिन जीतना तय था।

इस दौरान कमलेश जायसवाल विनय मद्धेशिया, भोला गुप्ता, कन्हैया जायसवाल, पल्लू तिवारी, हेमराज सिंह, नागेश्वर पटेल, संजय शर्मा, भगत आदि लोग मौजूद रहे।










संबंधित समाचार