जम्मू कश्मीरः पाक ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर, 2 बच्चों की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन कर फायरिंग की। इस फायरिंग में एक 10 साल के लड़के और एक लड़की की मौत हो गई है और 5 लोग घायल हो गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 October 2017, 1:41 PM IST
google-preferred

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने गोलीबारी में कश्मीरी लोगों को निशाना बनाया है। पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलाबारी और गोलीबारी में एक 10 साल के बच्चे और 15 साल की एक लड़की की मौत हो गई जबकि इस फायरिंग में 5 लोग घायल हो गए हैं।

इसके अलावा कुपवाड़ा के तंगधार में सेना ने पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। खबर है कि 5-7 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है सर्च ऑपरेशन जारी है।

No related posts found.