CBSE 12th Board Exam: सीबीएसई 12वीं बोर्ड एग्जाम रद्द होंगे या नहीं? जानिये यह बड़ा अपडेट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने या न कराने को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है। परीक्षा रद्द होगी या नहीं? इस सवाल का जबाव आ जमिलने वाला है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में पढ़िये ताजा अपडेट

Updated : 28 May 2021, 8:38 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के चलते अब तक कई परीक्षाएं स्थगित की जा चुकी है लेकिन 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर लंबे समय से चर्चा जारी है। कई लोग परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं। सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के एग्जाम रद्द होंगे या नहीं? इस सवाल का जबाव आज मिल सकता है। दरअसल, परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिस पर आज सुनवाई होनी है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा को रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई में आज सुनवाई होगी। इस याचिका में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग की गई है। सीबीएसई 12वीं ऑफलाइन 12वीं परीक्षा रद्द कराने को लेकर दायर इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला दे सकत है, जिसके बाद बोर्ड परीक्षा को लेकर बना अनिश्चितता का माहौल खत्म हो सकता है।

इसके अलावा केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर जल्द फैसला लेने की बात कही है। बोर्ड में अभी तक मामले को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया है और पिछली घोषणा में इस पर बाद में निर्णय लेने की बात कही।

बता दें कि इससे पहले रविवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर इस मसले पर राज्‍यों के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिवों के साथ बड़ी बैठक की थी, लेकिन अभी तक निर्णय नहीं लिया जा सका है। अब आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई है।

Published : 
  • 28 May 2021, 8:38 AM IST