CBSE 12th Board Result 2021 Date: CBSE बोर्ड के 12वीं रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, जानिए किस दिन जारी होगा परिणाम

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के रिजल्ट के परिणाम से जुड़ी एक बड़ी सूचना दी है। जानिए अब किस दिन रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा के परिणाम को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई (शाम 5 बजे) कर दिया है।

बोर्ड ने कहा- अभी तक, यह देखा गया है कि स्कूल पूरी क्षमता के साथ अपने डेटा को अंतिम रूप दे रहे हैं। हालांकि, अंतिम तिथि तेजी से आ रही है और इसमें शामिल शिक्षक तनाव में हैं, घबरा रहे हैं और गलतियां कर रहे हैं और इन्हें सुधारने के लिए सीबीएसई को अनुरोध भेज रहे हैं। साथ ही ये भी कहा है कि- सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई नीति के अनुसार निजी श्रेणी के उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी। यूजीसी इन छात्रों के परिणाम के आधार पर एडमिशन शेड्यूल को सिंक्रनाइज़ करेगा जैसा कि यूजीसी ने 2020 में किया था।

बता दें कि CBSE ने प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में भी कहा, सीबीएसई समय की कमी, स्कूलों और शिक्षकों के सामने आने वाली समस्याओं के बारे में अच्छी तरह से जानता है। इसलिए सीबीएसई ने अंतिम तिथि 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई करने का फैसला किया है।

बोर्ड द्वारा जारी किया गया पत्र

इसके अलावा यह अनुरोध किया जाता है कि स्कूल किसी भी अंतिम मिनट की भीड़ से बचने के लिए मॉडरेशन पूरा करके रिजल्ट संकलन की दिशा में काम करना जारी रखें।  










संबंधित समाचार