कोलकाता रेप केस की CBI करेगी जांच, कलकत्‍ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

डीएन ब्यूरो

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उच्च न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कलकत्‍ता हाईकोर्ट
कलकत्‍ता हाईकोर्ट


पश्चिम बंगाल: कोलकाता में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उच्च न्यायालय ने इस केस की सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज, सभी बयान कल सुबह 10 बजे तक सौंपे जाएंगे।

बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद जहां देशभर में चिकित्सकों में आक्रोश है तो वहीं इस घटना के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा जैसे मामलों में पुलिसिया चूक को लेकर सवाल उठने लगे है। दुष्कर्म और हत्या के इस केस में कई खुलासे हुए हैं। वहीं, कोलकाता में रेप और मर्डर का शिकार हुई लेडी डॉक्टर के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंप दी है।

यह भी पढ़ें | Kolkata: कोलकाता में निर्भया कांड, लेडी डॉक्टर से दरिंदगी, रेप के बाद निर्मम हत्या

क्या है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में?

इस रिपोर्ट में हत्या, मौत से पहले की प्रकृति और सेक्सुअल पेनेट्रेशन की बात की कही गई है। इसमें बताया गया है कि पीड़िता की हत्या गला घोंटकर हुई थी. उससे पहले उसके साथ बलात्कार हुआ था। आरोपी ने दो बार उसका गला घोंटा था, उसकी मौत सुबह 3 से 5 बजे के बीच हुई थी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यह भी पढ़ें | Kolkata Horror: कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट में CBI के बड़े खुलासे

आरोपी भी गिरफ्त में है वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए अश्लील फिल्में देखने का आदी था। वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया गया था। आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं। पुलिस पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के जरिए इस पूरे मामले की टाइमलाइन सामने आई है, साथ ही यह भी कि अब तक जांच किस नतीजे पर पहुंची है।










संबंधित समाचार