CBI का बड़ा एक्शन, आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से जुड़ी बड़ी खबर है। सीबीआई ने इसके पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

CBI ने किया संदीप घोष को गिरफ्तार
CBI ने किया संदीप घोष को गिरफ्तार


कोलकाता: कोलकाता (Kolkata) के आरजी कर मेडिकल कॉलेज ( R G Medical College) और अस्पताल से जुड़ी बड़ी खबर है। सीबीआई (CBI) ने इसके पूर्व प्रिंसिपल डॉक्टर संदीप घोष (sandeep Ghosh) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संदीप घोष की गिरफ्तारी डॉक्टर दुष्कर्म व हत्याकांड मामले को लेकर नहीं, बल्कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुए भ्रष्टाचार के मामले में हुई है।

संदीप घोष की भूमिका पर उठे थे सवाल

नौ अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद विभिन्न हलकों में तत्कालीन प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे। सीबीआई ने उन्हें पहली बार 15 अगस्त को तलब किया था। उस दिन वह उपस्थित नहीं हुए।

सीबीआई की टीम ने 25 अगस्त की सुबह कोलकाता के बेलेघाटा स्थित संदीप के घर पर छापेमारी की थी। सीबीआई अधिकारियों को 75 मिनट तक बाहर इंतजार करने के बाद संदीप ने दरवाजा खोला था। कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर महिला डॉक्टर से रेप और हत्या मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

कोर्ट ने सीबीआई को सौंपी थी जांच

इसके अलावा कोर्ट ने उस अस्पताल में वित्तीय अनियमितता के मामले की जांच भी सीबीआई को सौंप दी है। दोनों मामलों में आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल केंद्रीय एजेंसी के दोहरे जांच के निशाने पर हैं। वित्तीय अनियमितता के मामले में सीबीआई ने 24 अगस्त को एफआईआर दर्ज की थी और आज गिरफ्तारी हो गई।










संबंधित समाचार