सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल को किया तलब, जानिये पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा की घटना की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता अनुब्रत मंडल को मंगलवार को यहां सीजीओ परिसर में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हिंसा की घटना की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता अनुब्रत मंडल को मंगलवार को यहां सीजीओ परिसर में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए तलब किया।
यह भी पढ़ें |
WB Assembly polls: कोरोना काल के बीच पश्चिम बंगाल में आखिरी दौर का चुनाव, 6 बजे तक 76.07 फीसदी मतदान
तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को शहर में साल्ट लेक कार्यालय में कल अपराह्न एक बजे चुनाव के बाद हिंसा के संबंध में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़ें |
हाई कोर्ट ने सीबीआई को दिया इस बड़े घोटाले के जांच का निर्देश
इससे पहले, श्री मंडल 19 मई को पशु तस्करी मामले के संबंध में सीबीआई अधिकारियों के सामने पेश हुए थे। (वार्ता)