यूपी: CBI ने छापेमारी में करोड़ों रूपये नगद व कई किलो सोना किया बरामद
खनन मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने आज देश के कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है। सीबीआई ने छापेमारी में करोड़ों रूपये नगद व कई किलो सोना बरामद किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट...
हमीरपुर: सीबीआई (CBI) ने अवैध रेत खनन मामले में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर समेत देशभर के 14 स्थानों पर छापेमारी की। ये छापेमारी जालौन, हमीरपुर, नोएडा, लखनऊ और कानपुर समेत कई अन्य जगहों पर की गई है।
CBI sources to @DynamiteNews_: No immediate arresting of UP Cadre IAS @ChandrakalaIas. Search still continue on various places. CBI recovers 2 Kg Gold & 2 Crore cash from Clerk Ram Awtar Singh. 12.5 Lakh cash & 1.8 Kg Gold from Moinuddin, Ex Mining officer, Hamirpur. @PMOIndia
— Manoj TibrewalAakash (@Manoj_Tibrewal) January 5, 2019
यह भी पढ़ें |
CBI ने IAS बी. चंद्रकला पर दर्ज की FIR, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
इस मामले में सीबीआई ने तत्कालीन खनन अधिकारी मोइनुद्दीन और खनन क्लर्क राम अवतार सिंह के घर पर भी छापा मारा है। छापेमारी के दौरान मोइनुद्दीन के लखनऊ वाले आवास से 12.5 लाख रुपये और 1.8 किलो गोल्ड मिला है। इसके साथ ही राम अवतार सिंह के घर से दो करोड़ नकदी और दो किलो सोना मिला है।
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिये कौन हैं चर्चित महिला IAS अफसर बी.चंद्रकला
रामावतार सिंह सीनियर क्लर्क के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे, जो जालौन के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
यह भी पढ़ें: जब सेल्फी लेने पर IAS बी. चंद्रकला को आया गुस्सा.. 18 साल के युवक को भेजा था जेल
सीबीआई की छापेमारी IAS बी. चंद्रकला के कई ठिकानों पर जारी है। सीबीआई के सुत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्ताारी नहीं की जा रही है।