पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे पर सीबीआई छापे से जुड़ी सबसे प्रामाणिक खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी की कंपनियों पर पड़े सीबीआई छापे की सबसे प्रमाणिक खबर आपको डाइनामाइट न्यूज़ उपलब्ध करा रहा है। दिल्ली में देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी CBI के उच्च सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि सारा मामला 754 करोड़ रुपये का है न कि 1500 करोड़ का। ये छापे सिर्फ दो शहरों नोएडा और लखनऊ में मारे जा रहे हैं न कि गोरखपुर में। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2020, 3:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 754 करोड़ रुपये के बैंक लोन स्कैम में सीबीआई की कई टीमों ने एक साथ मिलकर नोएडा और लखनऊ के दो-दो ठिकानों पर छापेमारी की है औप तमाम दस्तावेजों को खंगाला है।

ये छापेमारी यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी की कंपनियों से जुड़े हैं।

सीबीआई के उच्च सूत्रों से डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ये छापे गंगोत्री इंटरप्राइजेज, विनय शंकर तिवारी, पत्नी रीता तिवारी और रॉयल एम्पायर मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के ठिकानों पर पड़े हैं।

ये छापे सिर्फ दो शहरों नोएडा और लखनऊ में मारे गये हैं। नोएडा मे छापे कंपनी के एक डायरेक्टर अजीत पांडेय के घर और विनय तिवारी की कंपनी के कार्यालय पर मारे गये हैं तो लखनऊ में विनय तिवारी के घर और कंपनी के कार्यालय पर मारे गये हैं।

पहले कहा जा रहा था कि ये छापे गोरखपुर में भी मारे जा रहे हैं लेकिन ये खबर सही नहीं है। साथ ही सारा मामला 754 करोड़ रुपये का है कि 1500 करोड़ रुपये का।