जानिये.. CBI में मचे घमासान को लेकर क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली

डीएन ब्यूरो

सीबीआई में मचे घमासान को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ बयान है। वित्त मंत्री ने कहा है कि मामले में CVC के सुझाव पर SIT निष्पक्ष जांच करेगी। जेटली ने कहा कि यह स्थिति बेहद की विचित्र है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें क्या बोले वित्त मंत्री अरुण जेटली



नई दिल्लीः CBI कांड को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का बड़ा आया है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि कौन सही है और कौन गलत यह जांच के बाद पता चलेगा। मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

जेटली ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। नई दिल्लीः CBI कांड को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली का बड़ा आया है। वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि कौन सही है और कौन गलत यह जांच के बाद पता चलेगा।       

यह भी पढ़ेंः नागेश्वर राव बने सीबीआई के अंतरिम निदेशक   

 

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री अरुण जेटली

 

मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जेटली ने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी है। वित्तमंत्री ने कहा कि दो वरिष्ठ डायरेक्टर पर सवाल खड़े हुये है।   

सीबीआई में विचित्र और दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति पैदा हुई है।  डायरेक्टर ने अपने से नीचे और दूसरे नंबर के अधिकारी ने डायरेक्टर पर आरोप लगाये हैं। अब सरकार के सामने ये सवाल है कि इसकी कौन जांच करेगा। इसकी जांच सरकार नहीं करेगी क्योंकि यह जांच एजेंसी केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती।   

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी के लिये सीबीआई राजनीतिक बदला लेने का हथियार      

 

 

वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 

जेटली ने कहा कि मामले में CVC जो सुपरवाइजरी अथॉरिटी है वह SIT का गठन करेगी। इसलिये सरकार की इस मामले में भूमिका की तो कोई बात ही नहीं होनी चाहिये। इसे लेकर मंगलवार को सीवीसी की मीटिंग हुई है और बुधवार को सरकार ने यह निर्णय लिया है।      

यह भी पढ़ेंः पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के इन 5 नियमों की अनदेखी पड़ेगी भारी, होगी कार्रवाई  

 

 

वित्त मंत्री अरुण जेटली 

 

इसलिए सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा करना आधारहीन है। वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुये कहा कि पहले कांग्रेस को सीबीआई के बारे में पता करने की जरूरत है। इसके बाद ही सरकार और सीबीआई पर सवाल खड़ा करें तो बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पता होना चाहिये की सीबीआई देश की सबसे बड़ी निष्पक्ष जांच एजेंसी है। 










संबंधित समाचार