राहुल गांधी बोले- पीएम मोदी के लिये सीबीआई राजनीतिक बदला लेने का हथियार

डीएन ब्यूरो

सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये क्या कहा कांग्रेस अध्यक्ष ने..

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दूसरे क्रम के अधिकारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि उनके नेतृत्व में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) राजनीतिक बदला लेने का हथियार बन गया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को कहा कि सीबीआई के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी राकेश अस्थाना के खिलाफ एक कारोबारी से रिश्वत लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है और इससे साबित हो गया है कि मोदी जांच एजेंसी का इस्तेमाल राजनीतिक हितों को साधने के लिए कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात 

राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा प्रधानमंत्री के पसंदीदा गुजरात कैडर के अधिकारी, गोधरा एसआईटी में चर्चित, सीबीआई में जबरन दूसरे स्तर के अधिकारी पद को कब्जाने वाले, अब घूसखोरी में फंस गए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सीबीआई राजनीतिक बदला लने का हथियार बन गयी है। इस संस्थान की साख लगातार गिर रही है और यह अब अपनी-अपनी लड़ाई खुद ही लड़ रहा है।

सीबीआई के विशेष निदेशक के खिलाफ मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से रिश्वत लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सीबीआई ने अपने मुख्यालय में तैनात इस दूसरे क्रम के सबसे बड़े अधिकारी के खिलाफ रिश्वत लेने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की है।

यह भी पढ़ें: राफेल पर राहुल गांधी का तंज, लिखा- प्रधानमंत्री को व्यापक भ्रष्टाचार के लिए धन्यवाद

इस बीच, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने यहां पार्टी मुख्याल में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस प्राथमिकी ने सीबीआई की साख पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सीबीआई अब किस मुंह से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ काम करेगी। (यूनीवार्ता)
 










संबंधित समाचार