कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से की मुलाकात

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जानिये दोनों के बीच में क्या बातचीत हुई..

विक्रमसिंघे से मुलाकात  करते राहुल गांधी
विक्रमसिंघे से मुलाकात करते राहुल गांधी


नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को श्रीलंकाई प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात की जिस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और श्रीलंका के बीच के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा कांग्रेस के विदेश मामलों के विभाग के प्रमुख आनंद शर्मा भी मौजूद रिपीट मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: राफेल पर राहुल गांधी का तंज, लिखा- प्रधानमंत्री को व्यापक भ्रष्टाचार के लिए धन्यवाद

श्रीलंकाई प्रधानमंत्री से हाथ मिलाते राहुल गांधी

 

राहुल गांधी ने इस मुलाकात के बाद फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे से अच्छी मुलाक़ात रही। मैं उनका भारत में स्वागत करता हूँ। ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दोनों ही रूप से हमारे देश एक दूसरे के काफ़ी करीब हैं। रानिल विक्रमसिंघे जी का भारत दौरा सुखद रहे, मैं इसकी कामना करता हूँ।’’ 

यह भी पढ़ें: चुनावों से पहले भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे ने परिवार साथ मिलाया कांग्रेस से हाथ

श्रीलंका के प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे। उनकी इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच कारोबार, निवेश, नौवहन सुरक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करना है (भाषा)
 










संबंधित समाचार