प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़, 11वीं का छात्र CBI हिरासत में

डीएन ब्यूरो

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के प्रद्युम्न हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र को हिरासत में लिया है। हत्या के इस मामले में छात्र से हिरासत में पूछताछ की जा रही है। सीबीआई का मानना है कि प्रद्युम्न की हत्याकांड में इस युवक की कोई न कोई भूमिका जरूर है।

आरोपी छात्र के पिता ने सीबीआइ की कार्रवाई पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को फंसाया जा रहा है। हालांकि, उन्होंने कबूल किया है कि उनके बेटे से सीबीआइ टीम के अधिकारियों ने पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने कहा- प्रद्युम्न मर्डर के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

आरोपी छात्र के पिता ने यह भी बताया कि उनका बेटा प्रद्युम्नको जानता ही नहीं था। पिता का यह भी कहना है कि सबसे पहले उनके बेटे ने ही माली को प्रद्युम्न के साथ हुए हादसे की बात बताई थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: रियलिटी टेस्ट ने खोली स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था की पोल

रेयान इंटरनेशल स्कूल में पढ़ने वाले क्लास 2 के छात्र प्रद्युम्न की बीते 8 सितंबर को बाथरूम में गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस ने कंडक्टर अशोक कुमार को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था लेकिन प्रद्युम्न के परिवार का आरोप था कि अशोक ने उसकी हत्या नहीं की। उसको डरा धमकाकर उससे हत्या की बात कबूल करवाई गई है।










संबंधित समाचार