हरियाणा सरकार ने कहा- प्रद्युम्न मर्डर के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

डीएन ब्यूरो

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बच्चे के मर्डर से गुस्साए लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा
हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा


गुरुग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल के दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद नाराज अभिभावक आज भी स्कूल के बाहर पहुंचे हैं। अभिभावक स्कूल प्रशासन के खिलाफ मामला दर्ज करने और छात्र की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि सोमवार से वे अपने बच्चों को इस स्कूल में भेजें या नहीं। 

रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन करते अभिभावक

वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास ने आज प्रेस कान्फेंस करके कहा है कि उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं। शर्मा ने कहा कि इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अगर स्कूल प्रशासन दोषी पाया गया तो स्कूल की मान्यता रद्द होगी लेकिन अभिभावक स्कूल की मान्यता रद्द करने के खिलाफ हैं। स्कूल में काफी लापरवाही पाई गई है और स्कूल प्रबंधन और मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्वाई की जाएगी।

बता दें कि शुक्रवार को सात साल के मासूम प्रद्युम्न की लाश स्कूल के बाथरूम से मिली। इस मामले में पुलिस ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया।










संबंधित समाचार