सपा नेता व तीन परिजनों के खिलाफ रंगदारी तथा लूटपाट के आरोप में मामला दर्ज
समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कोषाध्यक्ष और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ बिथरी चैनुपर पुलिस ने रंगदारी तथा लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बरेली (उप्र): समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कोषाध्यक्ष और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्यों के खिलाफ बिथरी चैनुपर पुलिस ने रंगदारी तथा लूटपाट के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि बरेली के सपा जिला कोषाध्यक्ष गौरव जायसवाल, उनकी पत्नी, मां तथा भाई के विरुद्ध बिथरी चैनुपर थाने में मंगलवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें |
यूपी के गैंगस्टर रणदीप भाटी और अनिल दुजाना सहित 12 के खिलाफ केस दर्ज, जानिये पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि पशु चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश वर्मा की पत्नी आरजू वर्मा ने सोमवार को पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि 30 दिसंबर की शाम वह घर के बाहर टहल रही थीं तभी आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर सोने की चेन व मंगलसूत्र लूट लिए और 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी मांगी।
दोनों परिवारों का पहले से कानूनी विवाद भी है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप,बोलें-बीजेपी ने बजट लूटकर सब बर्बाद कर दिया
डॉ. वर्मा की पत्नी ने 30 नंवबर को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि सपा नेता व उनकी पत्नी ने किराये पर मकान लेने के बाद उसपर कब्जा कर लिया और घर खाली करने के लिए 20 लाख रुपये की मांगी की।
इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल कर दिया था, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी।