बिना परमिट हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों पर मामला दर्ज, जानिये पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने उचित परमिट के बिना अपने गोदाम में 10 लाख रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 May 2023, 12:59 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने उचित परमिट के बिना अपने गोदाम में 10 लाख रुपये के हानिकारक रसायन रखने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि रविवार को छापे के दौरान पुलिस को भिवंडी इलाके के वडगांव और पूर्णा गांवों में स्थित गोदाम में एक टैंकर व ड्रम में रखे हानिकारक रसायन मिले।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने गोदाम से मानव सेहत के लिए हानिकारक रसायन जब्त किए हैं, जिनका भंडारण करने के लिए एक उचित परमिट की आवश्यकता होती है।

पुलिस के मुताबिक, मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है और इसकी जांच की जा रही है।

Published : 
  • 23 May 2023, 12:59 PM IST

Related News

No related posts found.