खाई में गिरी कार, हुई दो की मौत

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 November 2019, 1:22 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार की शाम घियागी क्षेत्र में हुई। मृतकों की पहचान सेहली गांव के राम चंदर (21) और बागीपुल गांव के जगदीश (23) के रूप में हुई है। (भाषा)