

बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली के देवा रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने आसपास के जिलों में तहलका मचा दिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये स्पेशल रिपोर्ट
बाराबंकीः बाराबंकी में देर रात नशे में धूत एक स्विफ्ट कार चालक ने पहले एक टेंपो में टक्कर मारी उसके बाद फिर एक ऑटो में टकरा गया। जिससे तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। और टेंपो चालक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मामला बाराबंकी जनपद के नगर कोतवाली के देवा रोड का है। जहां पर देर रात नशे में धुत एक शिफ्ट कार चालक ने पहले एक टेंपो में टक्कर मारी। और उसके बाद एक ऑटो से टकरा गया।
इस टक्कर में तीनों वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो गए वहीं टेंपो चालक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल टेंपो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं दूसरी और दुर्घटना के बाद तीनों वाहनों के रोड पर इकट्ठा होने से जाम की स्थिति बन गई फिर पुलिस ने क्रेन मंगा कर तीनों वाहनों को सड़क से हटवाया है। तब जाकर के यातायात सुचारू रूप से शुरू हो सका।
रात का समय होने के कारण गनीमत यह रही टेंपो और ऑटो में कोई सवारी नहीं थी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार कार चालक नशे में था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
No related posts found.