बाराबंकी: शराब के नशे में धुत चालक ने पलटी डबल डेकर बस, 30 से अधिक यात्री घायल, दो की हालत गंभीर
बाराबंकी जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी। गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें से दो की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है।