

शादी समारोह से लौट रही वैन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की पूरी जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
भीषण टक्कर से वैन के उड़े परखच्चे ( सोर्स - रिपोर्टर )
बाराबंकी: जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक मारुति वैन शादी समारोह से लौट रही थी और चंदौली गांव के पास सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बाराबंकी के सतरिख क्षेत्र के करौंदी कला गांव से एक बारात मसौली गई थी। समारोह समाप्त होने के बाद वैन में सवार होकर बाराती वापस लौट रहे थे। जैसे ही वैन चंदौली गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में निजामुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान, शहीम, अमन, नफील, बबलू, नफीस समेत 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। कुछ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है।
जैदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का इलाज जारी है। मामले की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही फरार ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और लापरवाही से वाहन संचालन के गंभीर परिणामों की ओर इशारा करता है। ऐसी दुर्घटना के जिम्मेदारों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। जिससे ऐसी घटनाओं में निर्दोषों की जान जाने से बचाई जा सके।